डेंसो इंडिया कंपनी में सीधी भर्ती के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

DENSO India Campus Placement 2025: डेंसों इंडिया कंपनी में सीधे भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों को सीधे नौकरी हेतु चयनित करेंगी। जो उम्मीदवार एक अच्छी नौकरी खोज रहे रहे है उनके लिए डेंसी इंडिया लिमिटेड कम्पनी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। चयनित होने वाले छात्रों का जॉब लोकेशन ग्रेटर नोएडा रहेगा।

इस कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से कंपनी 100 से अधिक छात्रों का मौके पर ही चयन करेंगी। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 14360 रुपए सैलरी साथ में 1000 रुपए इंसेंटिव दिया जायेगा। इस कैंपस प्लेसमेंट में 10वीं के साथ फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वायरमैन, रेफ्रिजेंट एंड एयर कंडीशन, मोटर व्हीकल मैकेनिक, PPO ट्रेड से आईटीआई पास छात्र सामिल हो सकते है जिनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष है।

10वीं के साथ आईटीआई पास छात्रों के लिए डेंसो इंडिया कंपनी में काम करने का सुनहरा मौका है। कम्पनी से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दी गई है। कंपनी से जुड़ी जानकारी ध्यान से पढ़े।

DENSO India Pvt Ltd कंपनी के बारे में

डेंसो इंडिया प्रा. Ltd. भारत में स्थापित पहली DENSO निर्माण कंपनी में से एक थी। निर्मित मुख्य उत्पाद इलेक्ट्रिकल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, अल्टरनेटर, स्टार्टर, मैग्नेटो, सीडीआई आदि हैं। यह भारत के उत्तर में हरिद्वार में स्थित एक अन्य संयंत्र के साथ ग्रेटर नोएडा में स्थित है।

DENSO दुनिया भर के लगभग सभी वाहनों में पाए जाने वाले प्रौद्योगिकी और घटकों के दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोटिव आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। टोयोटा, होंडा, एफसीए, जनरल मोटर्स, फोर्ड, वोल्वो मर्सिडीज-बेंज, जैसे कुछ नाम।

मुख्य बिजनेस: Manufacture and sale of Automotive components : alternators, starters, 2W ECU, ACGS and AC

Company DENSO India Pvt Ltd
Location Greater Noida
Designation Trainee Base
Vecancy 100+
Salary 14360
Incentive 1000/-
Conveyence 30/Day
Canteen Available
Qualification 10+ITI
Experience Fresher
Age Limit 18-25 Year
Gender Only Male

आईटीआई ट्रेड

फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वायरमैन, रेफ्रिजेंट एंड एयर कंडीशन, मोटर व्हीकल मैकेनिक, PPO.

आवश्यक दस्तावेज

  • Resume
  • Adhar Card
  • PAN Card
  • 10th,12th, ITI Marksheet
  • Bank Passbook
  • 4 Photo

DENSO India Campus Placement 2025 Addres

  • Venue : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बदायूं उत्तर प्रदेश
  • Date: 29/03/2025
  • Time: 09:00 AM

आधिकारिक नोटिस: यहां देखे

व्हाट्सएप ग्रुप Click Here
टेलीग्राम चैनल Click Here
अन्य नौकरियां Click Here

आवश्यक सूचना

  • सभी छात्र फॉर्मल ड्रेस में कैंपस पहुंचे।
  • कंडीडेट इंटरव्यू के लिए समय से आए।
  • इंटरव्यू के समय अपने सभी ओर्जिनल डॉक्यूमेंट साथ लाए।

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से DENSO India ITI Campus Placement 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास DENSO India Recruitment 2025 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी DENSO India Vacancy 2025 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी DENSO India Bharti का लाभ मिल सके।

Leave a Comment